Pitra Visarjan Amavasaya – पितृ विसर्जन अमावस्या

अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को पितृ विसर्जन अमावस्या कहा जाता है । माना जाता है कि इस दिन पितृ लोक से आए पितर भोजन से तृप्त होकर अपने लोक को वापिस लौट जाते है । इस दिन ब्राहमण को भोजन कराने तथा दान देने से पितर तृप्त हो अपने पुत्रों व पौत्रों को आर्शीवाद दे कर पितृ लोक को लौट जाते हैं ।

इस दिन सायं काल में दीपक जलाकर पूरी, खीर, मिठाई आदि द्धार पर रखी जाती है, जिससे की वापिस जाते वक्त पितर भूखे ना जाए तथा दीपक जलाकर पितरों का मार्ग आलोकित किया जाता है ।

यदि किसी कारणवश किसी तिथि विशेष को श्राद्ध क्रर्म नहीं हो पाता, तब उन पितरों का श्राद्ध इस दिन किया जाता है । श्राद्ध पक्ष अमावस्या को समाप्त हो जाते है । इस अमावस्या के अगले दिन से शारदीय नवरात्र प्रारम्भ होतें हैं ।

Pitru Paksha (Mahalaya) or Pitra Visarjan Amavasaya or  Tarpan/ Shradhkarm or Aswayuja

This festival is celebrated for conveying Thanks and Regards to the Souls.It is especially sacred for offering oblations to departed ancestors as the new-moon day is considered auspicious for the worship of forefathers.

Navratri begins from the next day and festival season follows with Dusshera and Diwali.

What is Amavsaya (in general)?

Amavasya is the Indian name for a new moon, means, it is a no moon night. The biggest festival Diwali falls on Amavasya and celebrated as a “Festival of Light”.