करवा चौथ का त्योहार – Festival of Karva Chauth 2024

The festival of Karwa Chauth is celebrated by married Hindu women. This year, the festival will be celebrated on Saturday, October 19, 2023.

Women keep the fast during the day for the long life of their husband. Evening prayers are performed, followed by sighting and worshipping the moon, and fast opening by nice dinner and sweets.

करवा चौथ पति-पत्नी के अमर प्रेम का प्रतीक है। सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति की दिर्घायु के लिए यह व्रत रखती है। इस व्रत में विवाहित स्त्रियों को दिनभर निराहार तथा निर्जला  रहना पड़ता है। करवाचौथ का त्यौहार महिलाओं के लिए सजने और संवरने का दिन होता है।

कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवाचौथ का व्रत मनाया जाता है।

पति की लंबी उम्र की कामना के साथ करवा चौथ का पर्व सुहागिनों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया जाता है।

 चन्द्रमा को देखकर अर्ध्य देते है फिर भोजन करते है।