Hartalika Teej (हरतालिका तीज व्रत )

Haritalika Teej
Haritalika Teej

Hartalika Teej is a Hindu fasting observed by Hindu women. It is dedicated to Goddess Parvati. The festival of Hartalika Teej celebrates the reunion of Goddess Parvati with Lord Shiva.

हर‌िताल‌िका तीज के व्रत से देवी पार्वती के पत‌ि बने भगवान शंकर इसल‌िए यह व्रत हर सुहागन के ल‌िए बहुत ही खास है। अच्छे वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत को कुंवारी लड़कियां भी रख हैं |  भाद्रपद की शुक्ल तृतिया को हस्त नक्षत्र होता है । इस दिन ‘हरितालिका’ का व्रत किया जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है । इस व्रत को कुमारी तथा सौभाग्यवती स्त्रियाँ अपने अखंड सौभाग्यकी रक्षा के लिए करती है । यह व्रत मुख्यता पुर्वी उत्तर प्रदेश , मध्य भारत , राजस्थान , बिहार और झारखण्ड आदि प्रांतो में मनाया जाता है ।

हरतालिका तीज व्रत कथा (हिन्दी में)

 

What is word Teej signifies?

“Teej” refers to the “third” day that falls every month after the new moon (Amavasya), and the third day after the full moon night of every month.