Five Days Celebration Of Diwali

Diwali / Deepawali is by far the biggest festival in India. 

Diwali is very enthusiastically celebrated for five continuous days and each day has its significance with a number of myths, legends and beliefs.

पौराणिक कथा के अनुसार इसी दिन भगवान श्री राम चौदह वर्ष का वनवास काट कर अयोध्या लौटे थे।

How to celebrate ?

  • Clean the house
  • Decorate the house
  • Put led lights
  • Shop for new clothes
  • Shop for sweets and fireworks
  • Distribute sweets to friends and family
  • Wish Happy Diwali to all
  • Switch on the LED lights and lit candles
  • Do Laxmi Ganesh Pooja in the evening
  • Enjoy sweets and fireworks

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं सुरेश्वरि ।
हरि प्रिये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं दयानिधे ॥

यदि आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो लक्ष्मी पूजा के बाद उनकी यह आरती जरूर गाएं।

ॐ जय लक्ष्मी माता आरती

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता ।
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता ।
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता ।
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

महालक्ष्मी जी की आरती, जो कोई जन गाता ।
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥